एक तरफ अधिकार बताकर स्कूल कॉलेज में जिद है हिजाब पहनकर आने की. दूसरी तरफ फिर तय हुआ है भगवा गमछा गले में डालकर स्कूल में पढ़ने जाने की. धार्मिक अधिकार की बात करके, धर्म के नाम पर प्रतीकों के इस्तेमाल का ये विवाद अब बहुत बड़ा रूप ले चुका है. 2019 में जिस राज्य में देश में सर्वाधिक 553 लोगों ने बेरोजगारी की समस्या के कारण जान दे दी, उस राज्य कर्नाटक की ये तस्वीर है, जहां उडुपी से विवाद की कहानी शुरु हुई थी. 21 जनवरी को कॉलेज की छह छात्राओं ने क्लास में हिजाब पहनने से रोकने के बाद विरोध किया. हिजाब का ये विवाद उसके बाद उडुपी के अलावा अन्य जिलों तक फैल गया. देखें ये रिपोर्ट.