scorecardresearch
 
Advertisement

Karnataka Hijab Controversy: कर्नाटक में हिजाब और भगवा पर बरपा हंगामा, सियासत भी तेज

Karnataka Hijab Controversy: कर्नाटक में हिजाब और भगवा पर बरपा हंगामा, सियासत भी तेज

कर्नाटक में उडुप्पी का हिजाब विवाद अब राज्य के कई शहरों में फैल चुका है. इसे लेकर सियासी तपिश देश के अन्य हिस्सों में भी महसूस की जा रही है. आज मांड्या में हिजाब पहनी एक लड़की को प्रदर्शनकारी छात्रों ने घेर लिया. लड़के जय श्री राम का नारा लगा रहे थे. लड़की ने भी अल्लाह हू अकबर का नारा लगाया. देर तक ये बवाल मचा रहा. उडुपी से चिकमंगलूर तक शिवामोगा से मांड्या तक. कर्नाटक के शहर-शहर में आज हिजाब के समर्थन और विरोध में प्रदर्शन होता रहा. इस बीच सरकारी कॉलेजों में हिजाब पर बैन के खिलाफ दाखिल अर्जी पर हाईकोर्ट में सुनवाई अभी जारी है. देखें

The Karnataka HC is currently hearing petitions regarding the ongoing hijab controversy in the state. The hijab protests in Bagalkot took a violent turn, as protesters began pelting stones. Police had to resort to lathi charge to disperse the crowd.

Advertisement
Advertisement