कल शिमोगा के एक शिक्षण संस्थान में खंबे पर चढ़कर भगवा झंडा फहराने का वीडियो वायरल हुआ तो आरोपों प्रत्यारोपों का दौर शुरू हो गया. कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने आरोप लगाया कि तिरंगा झंडे की जगह भगवा झंडा फहराया गया. हालांकि शिमोगा के एसपी का कहना है कि तिरंगा उतारकर भगवा झंडा लहराने का आरोप बिल्कुल गलत है क्योंकि उस खंबे पर पहले से कोई झंडा नहीं था. कल पूरे दिन कर्नाटक के अलग-अलग शहरों में हिजाब को लेकर हंगामा चलता रहा. सबसे हैरान करने वाली तस्वीर मांड्या से आई जहां एक हिजाब वाली लड़की को भगवाधारी प्रदर्शनकारियों ने निशाना बनाने की कोशिश की. देखें ये रिपोर्ट.
Yesterday a video of hoisting the saffron flag in an educational institution in Shimoga went viral. After this, allegations started. However, the SP of Shimoga says that the allegation is absolutely wrong as there was no flag before on that pole. A ruckus in different cities of Karnataka is going on over the Hijab controversy. Watch this report.