कर्नाटक के वीडियो पर हिजाब को लेकर टिप्पणियां, ओवैसी के बयान, भगवा गमछा पहने छात्रों की तस्वीरें और वीडियो. ये सब निश्चित तौर पर अब सोशल मीडिया में तेजी से फैले हैं. जिन्हें देखकर जनता अपना एक नजरिया बनाने लगती है. वो नजरिया जो वोटिंग से दो दिन पहले किसी भी मतदाता को वोट डालने के लिए सीधे प्रभावित कर सकता है. ऐसे में कर्नाटक के इस मुद्दे की टाइमिंग और सामने आते बयान हैरान करते हैं. ऐसे में हफ्तेभर में हिजाब विवाद से जुड़ी बढ़ी खबरों की सर्चिंग भी बढ़ गई. देखें
The Karnataka hijab controversy escalated on Tuesday with reports of violent protests and confrontations. The Congress claimed that the Tricolour was replaced by a saffron flag by anti-hijab protesters. After this, Searching for news related to hijab controversy increased in a week.