scorecardresearch
 
Advertisement

Hijab Controversy: चुनावों की वजह से बेवजह बढ़ाया जा रहा हिजाब विवाद? समझें सियासी समीकरण

Hijab Controversy: चुनावों की वजह से बेवजह बढ़ाया जा रहा हिजाब विवाद? समझें सियासी समीकरण

हिजाब से शुरू हुई ये लड़ाई अब आजादी तक आ गई है. सड़कें धीरे धीरे प्रदर्शन से पट रही हैं. हंगामा अब सियासी रंग ले रहा है. कर्नाटक से एक विवाद की चिंगारी भड़की और देखते ही देखते इसने शोला बनकर पूरे देश को लपेटे में ले लिया. सवाल पहनावे का था और लड़ाई धर्म और अधिकार की बन गई. हिजाब विवाद में बीजेपी ने NIA जांच की मांग कर मामले में आतंक वाला एंगल दे दिया. वहीं सियासी पार्टियों में अब हिजाब को लेकर ठन गई है. नेता से लेकर अभिनेता तक अब इस जंग में कूद चुके हैं. बड़ा सवाल ये खड़ा हो चुका है कि क्या पांच राज्यों में चुनाव को देखते हुए ये मामला जबरन खींचा जा रहा है या इसके पीछे कोई और वजह है. देखें ये रिपोर्ट.

This fight, which started with the hijab, has come to religion and independence. The matter has taken a political turn. BJP has given a terror angle to the matter by demanding an NIA probe. A big question is whether this matter is being forcibly stretched due to the elections in five states or is there some other reason behind it. Watch this report.

Advertisement
Advertisement