scorecardresearch
 
Advertisement

Hijab Row: ह‍िजाब व‍िवाद पर हैदराबाद में व‍िरोध प्रदर्शन, सड़क पर उतरीं लड़क‍ियां

Hijab Row: ह‍िजाब व‍िवाद पर हैदराबाद में व‍िरोध प्रदर्शन, सड़क पर उतरीं लड़क‍ियां

कर्नाटक के स्कूल कॉलेजों में धार्मिक लिबास पर रोक के आदेश के बाद बवाल मचा है. कई जिलों के स्कूलों और कॉलेजों में छात्रों के समूह आमने-सामने हो गए हैं. मुस्लिम छात्राएं हिजाब पर रोक का विरोध कर रही हैं तो कई हिंदू छात्र-छात्राएं भगवा गमछा और दुपट्टा डालकर कैंपस में नारेबाजी कर रहे हैं. कल हालात ज्यादा गर्म हो गए. इसे देखते हुए कर्नाटक सरकार ने 3 दिनों के लिए स्कूल कॉलेज बंद कर दिए हैं. कर्नाटक में चल रहे विवाद का असर हैदराबाद में भी दिखाई दिया. यहां पर सड़क पर लड़कियों ने विरोध प्रदर्शन किया.

A huge protest rally was held in Hyderabad against Karnataka Hijab row. Large number of females, carrying placards in hand, protested against Karnataka Hijab row.

Advertisement
Advertisement