scorecardresearch
 
Advertisement

Karnataka Hijab Issue: 'हिजाब महज एक कपड़े का टुकड़ा नहीं', देखें विरोध पर क्या बोलीं छात्राएं

Karnataka Hijab Issue: 'हिजाब महज एक कपड़े का टुकड़ा नहीं', देखें विरोध पर क्या बोलीं छात्राएं

हिजाब पर एक बार फिर आज कर्नाटक में हंगामा बरपा है. एक तरफ हिजाब वाली छात्राएं और दूसरी तरफ भगवा स्कार्फ और गमछे के साथ छात्रों की भीड़. उडुपी से चिकमंगलूर तक शिवामोगा से मांड्या तक कर्नाटक के शहर-शहर में आज हिजाब के समर्थन और विरोध में प्रदर्शन होता रहा. इस बीच सरकारी कॉलेजों में हिजाब पर बैन के खिलाफ दाखिल अर्जी पर हाईकोर्ट में सुनवाई अभी जारी है. कोर्ट की सुनवाई से पहले कर्नाटक के कॉलेज में जहां एक ओर छात्र भगवा पहनकर पहुंचे तो कुछ छात्राएं हिजाब पहनकर पहुंची. इस दौरान कॉलेज के बाहर छात्र जमकर हंगामा कर रहे हैं. हंगामें के दौरान कुछ छात्रों ने आजतक से भी बात की. देखें ये वीडियो.

A protest has erupted between students wearing saffron shawls and the Hijab outside a college in Karnataka ahead of the high court hearing. The students were heard chanting Jai Shri Ram slogans. Some of the students also spoke to Aajtak during the protest. The students were seen saying that Hijab is not just a piece of cloth for us. Watch this video.

Advertisement
Advertisement