कर्नाटक के स्कूल कॉलेजों में धार्मिक लिबास पर रोक के आदेश के बाद बवाल मचा है. कई जिलों के स्कूलों और कॉलेजों में छात्रों के समूह आमने-सामने हो गए हैं. मुस्लिम छात्राएं हिजाब पर रोक का विरोध कर रही हैं तो कई हिंदू छात्र-छात्राएं भगवा गमछा और दुपट्टा डालकर कैंपस में नारेबाजी कर रहे हैं. कल हालात ज्यादा गर्म हो गए. इसे देखते हुए कर्नाटक सरकार ने 3 दिनों के लिए स्कूल कॉलेज बंद कर दिए हैं. कर्नाटक में चल रहे विवाद का असर हैदराबाद और कोलकाता में भी दिखाई दिया. यहां पर लोगों ने कर्नाटक में चल रहे विवाद को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Colleges in Karnataka remain shut amid raging protests against Muslim girls wearing Hijabs. A huge protest rally was held in Kolkata against Karnataka Hijab row. Watch the video for more information.