scorecardresearch
 
Advertisement

Hijab Ban Row: 'हमें बराबरी चाहिए', हिजाब के विरोध में भगवा पहनकर उतरे छात्रों ने बताई वजह

Hijab Ban Row: 'हमें बराबरी चाहिए', हिजाब के विरोध में भगवा पहनकर उतरे छात्रों ने बताई वजह

एक तरफ केसरिया बाना और अंगवस्त्रम के साथ छात्र और दूसरी तरफ हिजाब में लड़कियां. उडुपी के महात्मा गांधी मेमोरियल कॉलेज में भगवा बाने और अंगवस्त्रम के साथ सैंकड़ों छात्र कॉलेज में नारेबाजी करते हुए घुस आए. उनके निशाने पर थीं वो लड़कियां जो हिजाब में कॉलेज पहुंची थीं. सरकारी स्कूल कॉलेज में हिजाब बैन करने की वजह से पिछले कुछ दिनों लगातार पूरे कर्नाटक सें इस तरह की तस्वीरें सामने आ रही हैं. हिजाब में आने वाली छात्रों को कॉलेज में घुसने नहीं दिया जा रहा है, लेकिन छात्राओं इसे अपनी पहचान से जोड़ते हुए हिजाब छोड़ने को तैयार नहीं हैं. हिजाब को लेकर प्रदर्शन उडुपी ही नहीं कर्नाटक के कई शहरों में हो रहे हैं. भगवा पहन कर आये छात्रों ने देखें क्या बताया.

Students coming in hijab are not being allowed to enter the college, but the girl students are not ready to leave the hijab associating it with their identity. Demonstrations regarding Hijab are taking place not only in Udupi but in many cities of Karnataka. In response to this, some students have started coming wearing Bhagwa. Know what the students wearing saffron said.

Advertisement
Advertisement