scorecardresearch
 
Advertisement

Karnataka Minister on Bajrang Dal Case: 'मुसलमान गुंडों ने की हत्या', देखें बजरंग दल कार्यकर्ता के मर्डर पर क्या बोले कर्नाटक के मंत्री

Karnataka Minister on Bajrang Dal Case: 'मुसलमान गुंडों ने की हत्या', देखें बजरंग दल कार्यकर्ता के मर्डर पर क्या बोले कर्नाटक के मंत्री

कर्नाटक के शिमोगा में बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या के बाद भारी तनाव है. प्रशासन ने 23 फरवरी तक स्कूल-कॉलेज बंद करने के आदेश दिए हैं साथ ही शहर में धारा-144 लगा दिया गया है. जांच के लिए पुलिस ने टीम बनाई है. अब तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है. वहीं, कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने इस हत्याकांड को हिजाब विवाद से जोड़ने से इनकार किया है. वहीं, हिजाब विवाद के बीच चर्चा में रहे मंत्री ईश्वरप्पा का भी इस मर्डर पर बयान आया है. उन्होंने विशेष धर्म समुदाय के लोगों पर यह मर्डर करने का आरोप लगाया है. देखें बजरंग दल कार्यकर्ता के मर्डर पर क्या बोले कर्नाटक के मंत्री.

In the Shivamogga district of Karnataka, a 23-year-old Bajrang Dal activist was murdered on Sunday night. The boy was taken to the Mc Gann district hospital where he passed away. Section 144 was imposed in the city after the incident. Security has been beefed up in the area since the murder came to light. Karnataka minister of rural development and Panchayati Raj K Eshwarappa accused the Congress of provoking the goons. He allegedly blamed 'Musalmaan goondas' for the killing. Watch this video.

Advertisement
Advertisement