कर्नाटक में बीजेपी युवा मोर्चा के नेता प्रवीण नेट्टारू की हत्या की कड़ियां अब एनआई तलाशेगी. प्रवीण की हत्या के बाद पूरे राज्य में तनाव भड़क उठा था और तार वाया केरल से पीएफआई तक जुड़ रहे थे. प्रवीण के बाद मुस्लिम लड़के फाजिल को भी मार दिया गया था और सरकार को अब लगता है कि कट्टरवाद पर योगी का सख्त मॉडल ही कर्नाटक में कारगर रहेगा. बता दें कि फाजिल की हत्या के मामले में अब तक 21 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है. और अभी भी हिरासत में लिए लोगों की जांच जारी है. देखें वीडियो.
Police have arrested 21 people in the murder case of a Muslim boy Fazil. There is a situation of stress in the whole area. NIA and police, both agencies are involved in this case to investigate. Watch this video