scorecardresearch
 
Advertisement

Kashi Vishwanath Corridor: वाराणसी पहुंचे अनूप जलोटा ने कालभैरव से क्या मांगा, जानिए

Kashi Vishwanath Corridor: वाराणसी पहुंचे अनूप जलोटा ने कालभैरव से क्या मांगा, जानिए

आज दोपहर पीएम मोदी काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे. सदियों पुराना एक सपना आज काशी में पूरा होगा. इसके लिए वाराणसी को किसी दुल्हन की तरह सजाया गया है. सभी घाटों को फूलों और लाइट से सजाया गया है. सभी घर एक रंग में रंगे गए हैं. 80 लाख घरों में बांटने के लिए प्रसाद बनाये गए हैं. काशी के लोग तो बेहद उत्साहित हैं ही और देश के अलग अलग हिस्सों से भी लोग इस ऐतिहासिक दिन का हिस्सा बनने आये हैं. बॉलीवुड सिंगर और भजन सम्राट कहे जाने वाले अनूप जलोटा भी काशी पहुंचे और काल भैरव मंदिर में दर्शन कर मत्था टेका. जलोटा ने बताया कि उन्होंने कालभैरव से क्या मांगा. देखें ये वीडियो.

Today PM Modi will inaugurate the Kashi Vishwanath Corridor. All the Ganga ghats are decorated with flowers and lights, the houses are painted in the same color. People from all over the country have come to Varanasi to witness the event. Anup Jalota also reached Kashi and worshipped at Kaal Bhairav ​​temple. Talking to Aaj Tak he sang a few bhajans. Watch this video.

Advertisement
Advertisement