scorecardresearch
 
Advertisement

आज 10 बजे Varanasi पहुंचेंगे PM Modi, सबसे पहले करेंगे काल भैरव मंदिर में दर्शन

आज 10 बजे Varanasi पहुंचेंगे PM Modi, सबसे पहले करेंगे काल भैरव मंदिर में दर्शन

आज वाराणसी को सबसे बड़ा तोहफा मिलने वाला है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे. पीएम मोदी सुबह करीब सवा दस बजे दिल्ली से वाराणसी पहुंचेंगे. दिन के करीब बारह बजे काशी के कोतवाल कहे जाने वारले काल भैरव मंदिर में दर्शन और पूजन करेंगे. फिर गंगा मार्ग से होते हुए खुद गंगा घाट से जलभर बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक करेंगे. श्री काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण का कार्यक्रम दोपहर एक बजकर पच्चीस मिनट से दो बजकर पच्चीस मिनट के बीच होगा. इस पावन पर्व पर पूरी काशी को किसी दुल्हन की तरह सजाया गया है क्योंकि जो हमारी सबकी आंखों से दिख रहा है वो वाकई दिव्य, भव्य, अदभुत, अविश्वसनीय और अकल्पनीय है. देखें ये वीडियो.

PM Narendra Modi will inaugurate the long awaited Kashi Vishwanath Corridor today. It is PM Modi's dream project. PM Modi will reach Varanasi from Delhi at around 10 am. At around 12 pm, he will visit and worship at the Kaal Bhairav temple. The inauguration program will take about 20 minutes. Watch this video.

Advertisement
Advertisement