एक बेगुनाह के खून के धब्बे सूख भी नहीं पाए कि आतंकियों ने दूसरे बेगुनाह का खून बहा दिया. दहशतगर्दों की इस खूनी साजिश का नया शिकार बने विजय कुमार. कुलगाम में बैंक कर्मचारी विजय कुमार आज सुबह बैंक के लिए निकले तो पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने उन्हें गोलियों से भून डाला. घायल हालत विजय कुमार को अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन उनकी जान नहीं बच पाई. आतंकियों के हौसले कितने बुलंद हैं इस बात से समझिए कि इसी कुलगाम में 48 घंटे के अंदर दूसरी टारगेट किलिंग को अंजाम दिया गया है. मंगलवार को स्कूल टीचर रजनीबाला को आतंकियों ने मौत के घाट उतार दिया था और आज सुबह बैंक मैनेजर विजय कुमार को निशाना बना लिया. देखें ब्रेकिंग न्यूज.
A bank manager was shot dead in Kulgam, Jammu-Kashmir today. This is the second target killing that has been carried out in this Kulgam within 48 hours. On Tuesday, a school teacher was killed by terrorists and this morning the bank manager Vijay Kumar was targeted. Watch breaking news.