scorecardresearch
 
Advertisement

Kashmir Target Killing: राजौरी आतंकी हमले के खिलाफ घाटी में प्रदर्शन, जगह-जगह हुआ हंगामा

Kashmir Target Killing: राजौरी आतंकी हमले के खिलाफ घाटी में प्रदर्शन, जगह-जगह हुआ हंगामा

जम्मू-कश्मीर के राजौरी और श्रीनगर के जदीबल इलाके में रविवार को आतंकियों ने हमला किया था. आतंकवादियों ने राजौरी में हिंदू परिवारों पर फायरिंग की थी, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई थी. साथ ही 7 लोग घायल हुए हैं. इस हमले के विरोध में लोग सोमवार को प्रदर्शन कर रहे थे. तभी IED ब्लास्ट हो गया. राजौरी आतंकी हमले के खिलाफ घाटी में प्रदर्शन किया गया.

The target killings in Kashmir has stirred ruckus in the whole state. Protests are being witnessed in many areas of Kashmir. Notably, Terrorists fired on Hindu families in Rajouri, in which 4 people died. Along with this, 7 people were injured.

Advertisement
Advertisement