scorecardresearch
 
Advertisement

कोविड की वजह से कम हुए आतंकी? देखें इफ्तिकार मिसगर के बयान पर क्या बोले रोहित सरदाना

कोविड की वजह से कम हुए आतंकी? देखें इफ्तिकार मिसगर के बयान पर क्या बोले रोहित सरदाना

ग्लोबल टेररिज्म इंडेक्स 2020 के मुताबिक भारत उन 10 देशों में है, जहां आतंकवाद से होने वाली मौतों में सबसे ज्यादा कमी आई है. आतंकी घटनाओं से पड़ने वाला आर्थिक असर 16 फीसदी घटा. इस आंकड़े पर कश्मीरी एक्टिविस्ट इफ्तिकार मिसगर ने सवाल खड़े किए और कहा कि ये आंकड़े गलत हैं. इफ्तिकार मिसगर ने ये भी कहा कि कोविड की वजह से आतंकवाद कम हुआ है. रोहित सरदाना ने इसके जवाब में कहा कि न खाता न बही, आप कहें वो सही. देखें दंगल का ये खास वीडियो.

Advertisement
Advertisement