देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी 151वीं जयंती मना रहा है. सभी जानते हैं कि बापू को 'वैष्णव जन' भजन कितना लोकप्रिय था. इस भजन को गुजराती कवि-संत नरसिंह मेहता ने करीब 600 साल पहले लिखा था. गांधी जयंती के मौके पर बापू के इस लोकप्रिय भजन-वैष्णव जन का कश्मीरी अनुवाद सामने आया है. मामले पर ज्यादा जानकारी दे रहे हैं अशरफ वानी इस रिपोर्ट में.