scorecardresearch
 
Advertisement

Kedarnath: देखें PM Modi ने बाबा केदार के साथ और किन जगहों के लिए दर्शन

Kedarnath: देखें PM Modi ने बाबा केदार के साथ और किन जगहों के लिए दर्शन

भव्य, दिव्य बाबा केदार की धरती पर बतौर प्रधानमंत्री 5वीं बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन हुआ. मंदिर पहुंच कर पीएम मोदी ने बाबा केदार का आशीर्वाद लिया. इसके बाद पीएम मोदी ने स्वयंभू शिवलिंग की परिक्रमा की. नंदी के दर्शन किए और उनकी भी परिक्रमा की. अपने दौरे में प्रधानमंत्री ने उस शिला को भी देखा जो किसी दैवी संयोग से उस वक्त मंदिर के पीछे आकर ठहर गया जब पहाड़ों से हाहाकर मचाता मंदाकिनी नदी का पानी सबकुछ तबाह करने पर तुला था. पुनर्निर्माण के कामों का जायजा लेते हुए पीएम मोदी के कदम आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि की ओर बढ़ गए. यहां उन्होंने शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण किया और ध्यान भी लगाया.

PM Narendra Modi arrived for the fifth time as Prime Minister in Kedarnath, Uttarakhand. After this PM Modi circumambulated the Shivling. PM Modi also saw the rock which, by some divine coincidence, came to a halt behind the temple, when the waters of the Mandakini river, was bent on destroying everything. Modi took stock of the reconstruction works.

Advertisement
Advertisement