दिल्ली सरकार ने यमुना नदी की सफाई के लिए 6 प्वाइंट एक्शन प्लान बनाया है. आज इसकी जानकारी मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दी. उन्होंने लगे हाथ डेडलाइन भी बताई कि 2025 तक यमुना को पूरी तरह साफ कर लिया जाएगा. दिल्ली सीएम ने कहा कि यमुना साफ रहनी चाहिए, 70 साल लगे इतना गंदा होने में ये तो दिन में ठीक नहीं होगा, अगले चुनाव से पहले साफ पानी में डुबकी लगवाऊंगा. वहीं, पंजाब की सियासत में इस वक्त ना रोटी-रोजगार या मकान पर बात हो रही है. बस कुछ हो रहा है तो आस्था के नाम पर सियासी दौड़ हो रही है. देखें
Delhi CM Arvind Kejriwal assures Clean Yamuna by 2025. CM discusses the rising pollution in Delhi and cleaning the Yamuna. Meanwhile, Punjab CM Channi and his ministers left for Gurdwara Darbar Sahib at Kartarpur.