scorecardresearch
 
Advertisement

Kejriwal on Kashmir Files: कश्मीर फाइल्स पर बयान देकर फंस गए केजरीवाल, वायरल होने लगे पुराने ट्वीट!

Kejriwal on Kashmir Files: कश्मीर फाइल्स पर बयान देकर फंस गए केजरीवाल, वायरल होने लगे पुराने ट्वीट!

कश्मीर फाइल्स पर सियासत लगातार गर्माती नजर आ रही है. अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान ने दिल्ली की सियासत को गर्म कर दिया है. बीजेपी अब सड़कों पर उतर आई है, वहीं केजरीवाल अब भी अपने बयान पर कायम हैं. दरसल, बीजेपी के टैक्स फ्री की मांग पर केजरीवाल ने फिल्म को यू ट्यूब पर डालने की सलाह दे डाली. वहीं, बीजेपी कश्मीर फाइल्स को लेकर हमलावर है. दिल्ली के महादेव रोड पर फिल्म डिवीजन में बीजेपी ने फिल्म देखने के लिए केजरीवाल को आमंत्रित किया. केजरीवाल तो नहीं पहुंचे पर ऐसे में एक सीट केजरीवाल के नाम पर रिजर्व करके बीजेपी नेताओं ने फिल्म देखी. वहीं दिल्ली की सड़कों पर भी बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने केजरीवाल के खिलाफ पोस्टर लगा दिए. देखें ये वीडियो.

The politics seem to be intensified over the film 'The Kashmir Files'. Now the statement of Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal has heated up the politics of Delhi. On BJP's demand of making the film tax-free, Kejriwal advised putting the film on YouTube. While the other side, BJP invited Kejriwal to watch the film at the film division on Delhi's Mahadev Road. Kejriwal did not reach, but in such a situation, BJP leaders watched the film by reserving a seat in the name of Kejriwal. Watch this video.

Advertisement
Advertisement