केरल में बकरीद की तैयारियां की जा रही हैं, वो भी तब जब करोना के मामले एक गंभीर समस्या बने हुए हैं. केरल में पिछले एक सप्ताह की ही बात की जाए तो लगभग 14,500 मामले रोज़ सामने आएं हैं. करोना की रोकथाम के लिए उत्तर प्रदेश हो या उत्तराखंड कावड़ यात्रा रोक दी गई थी लेकिन केरल में बकरीद के लिए क्या किया जाए? मामला कल फिर सुप्रीम कोर्ट में आएगा. लेकिन क्या स्वास्थय के साथ राजनीति हो रही है? विपक्ष तो पिनराई विजयन सरकार पर तुष्टीकरण का आरोप भी लगा रहा है. ज्यादा जानकरी के लिए देखें वीडियो.
The Supreme Court of India will on Tuesday hear the Kerala government’s response on a plea against the state’s decision to ease lockdown restrictions ahead of Eid-al-Adha (Bakr-Id) at a time when the state is dealing with an alarming surge in Covid-19 cases. Watch the video for more information.