scorecardresearch
 
Advertisement

Kerala: भारी बारिश और लैंडस्लाइड में 15 की मौत, कोट्टायम के ग्राउंड जीरो पर पहुंचा आजतक

Kerala: भारी बारिश और लैंडस्लाइड में 15 की मौत, कोट्टायम के ग्राउंड जीरो पर पहुंचा आजतक

केरल में भारी बारिश और लैंडस्लाइड में 15 लोगों की मौत हो गई है. इडुक्की और कोट्टायम में कई जगहों पर जमीन खिसकते की घटना हुई. पंबा नदी भी खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है. त्रावणकोर देवासम बोर्ड ने भगवान अयप्पा के भक्तों से सबरीमाला मंदिर ना जाने की अपील की है. मौसम विभाग में पठानमथिट्टा, कोट्टायम, एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर और पलक्कड़ जिलों को रेड अलर्ट पर रखा गया है. इसके अलावा सात जिलों- तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, अलाप्पुझा, मलप्पुरम, कोझीकोड और वायनाड में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इडुक्की और कोट्टायम में हुए लैंडस्लाइड में कई घर प्रभवित हुए हैं. कोट्टायम में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. देखें ग्राउंड जीरो से रिपोर्ट.

15 people have died in Kerala due to heavy rains and landslides. The Pamba river has reached a dangerous level. The Travancore Devasam Board has appealed to the devotees of Lord Ayyappa not to visit the Sabarimala temple. The IMD has issued a red alert for Pathanamthitta, Kottayam, Ernakulam, Idukki, Thrissur, and Palakkad districts. Watch this report from Ground Zero.

Advertisement
Advertisement