scorecardresearch
 
Advertisement

Kerala Flood: बाढ़ के बीच शादी, बर्तन में बैठ मंदिर पहुंचे दूल्हा-दुल्हन

Kerala Flood: बाढ़ के बीच शादी, बर्तन में बैठ मंदिर पहुंचे दूल्हा-दुल्हन

केरल के अलापुज्जा से एक बेहद दिलचस्प तस्वीर सामने आई है. भारी बारिश के बाद वहां रास्ते-गलियां, सब तालाब बन गए हैं हैं. ऐसे में सजी संवरी एक दुल्हन को शादी के लिए मंदिर तक पहुंचने के लिए एक बड़े से बर्तन को नाव की तरह इस्तेमाल करना पड़ा. बता दें कि केरल में भारी बारिश की वजह से हालात बेहद खराब हैं. राज्य के कई जिलों में हो रही लगातार बारिश, बाढ़ और लैंडस्लाइड्स से अबतक करीब 26 लोगों की मौत हो चुकी है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

A soon-to-be married Indian couple in Kerala’s Alappuzha had to sail to their wedding venue in a cooking vessel as heavy rain inundated the southern state.Flash floods and landslides, brought about by torrential downpour, have claimed 26 lives so far in the southern state. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement