केरल के मलप्पुरम में बड़ा नाव हादसा हुआ है. नाव पलटने से 15 लोगों की मौत हो गई है. नाव पर 40 लोग सवार थे. राहत और बचाव का काम जारी है. राज्य के मंत्री वी अब्दुराहमान ने इस घटना की जानकारी दी. हादसा रात के वक्त में हुआ है. ऐसे में राहत दल के कर्मियों को कड़ी मेहनत करनी पड़ रही है.
A boat overturned in Malappuram, Kerala. 15 people have died in this accident. There were 40 people on the boat. Relief and rescue work is going on. The accident happened during the night. Watch this video.