केरल में बेहिसाब बारिश ने एक बार फिर लोगों को दहशत से भर दिया है. बारिश के साथ लैंडस्लाइड और फ्लैश फ्लड की वजह से भारी तबाही हुई है. अब तक 26 लोगों की जान जा चुकी है. सिर्फ कोट्टायम में 13 लोगों की मौत हुई है. तो दर्जनों लोग लापता हैं. एनडीआरएफ की टीम राहत और बचाव में जुटी है. राहत कार्य में तीनों सेनाओं की मदद ली जा रही है. केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को हर संभव मदद करने की बात कही है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह केरल की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. अमित शाह ने केरल के मुख्यमंत्री से हालात पर चर्चा भी किए हैं. देखें वीडियो.
Incessant rainfall and flood fury leave a trail of destruction in several parts of Kerala. Heavy rains & landslides claim 26 lives in the state. Kottayam, Idukki and Alappuzha worst hit. People in low-lying areas were evacuated. Army, NDRF carry rescue operation. The central government speaks with the state govt over the situation. Watch the video to know more.