देश में टेलर कन्हैया लाल की हत्या को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है. आज ही सुप्रीम कोर्ट ने भी नूपुर शर्मा के बयान पर सुनवाई की और कही कि नूपुर शर्मा का बयान ही इस सब के लिए जिम्मेदार हैं. तो वहीं दूसरी ओर कोर्ट ने कहा कि नूपुर को टीवी के सामने आकर सबसे माफी मांगनी चाहिए. देश में चल रहे तमाम मुद्दों पर आजतक ने खास बातचीत की केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से. जिसपर केरल के राज्यपाल ने कहा कि ऐसी घटना को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. सुनिए केरल के राज्यपाल आरिफ खान को.
Everyone in the country is talking about the Udaipur murder case. Also today SC held Nupur Sharma's statement responsible for all this. SC advised Nupur that she should apologize in front of the TV. Aajtak had a special conversation with Kerala's Governor Aarif Mohammad Khan on these topics. Where he said these types of incidents made me speechless. Words can't describe these things. Watch this video.