पंजाब में एक तूफान खड़ा करने वाले अमृतपाल की पत्नी क्यों शक के घेरे में आ रही है. क्यों पंजाब पुलिस अमृतपाल की एनआरआई पत्नी से पूछताछ कर रही है. सूत्रों की मानें तो अमृतपाल की ये एनआरआई पत्नी ही उसे बचाने में जुटी है. अमृतपाल की पत्नी पर ब्रिटेन में खालिस्तानी मूवमेंट के लिए फंडिंग का भी आरोप लग रहा है. आइए जानते हैं अमृतपाल की पत्नी का पूरा सच क्या है?
Why Punjab Police is interrogating Amritpal's NRI wife. If sources are to be believed then this NRI wife of Amritpal is trying to save him. Amritpal's wife is also being accused of funding the Khalistani movement in Britain.