भारतीय कुश्ती संघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के विरोध की लड़ाई पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक पहुंच गई है. गुरुवार को पहलवानों के समर्थन में हुई खापों की महापंचायत में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड और पंजाब की तीन दर्जन से अधिक खापों के चौधरी नेता शामिल हुए. पहलवानों के समर्थन में खाप पंचायत शुक्रवार को कुरुक्षेत्र में निर्णय लेगी.