हिमाचल के किन्नौर में चट्टानों की गरज और पहाड़ों के टूटने में मौत का शोर और तेज होता जा रहा है. एक दिन पहले चट्टानों की चपेट मे आकर कई गाड़ियां मलबे में समा गई और मरने वालों का आंकडा आज सुबह 13 तक जा पहुंचा है. कुछ लोग अब भी मलबे में फंसे हो सकते हैं और उन्हें निकालने के लिए गहरी खाई में सबसे मुश्किल बचाव ऑपरेशन जारी है. कुदरत ने एक बार फिर अपना क्रोध दिखाया जिसकी जद में चालीस से ज्यादा जिंदगियां आ गईं. किन्नौर और सिरमौर दोनों ही इलाकों में पहाड़ों के दरकने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं.
In Himachal Pradesh's Kinnaur, many vehicles got stuck after being hit by rocks yesterday and the death toll has reached 13 this morning. Some people may still be trapped in the ditch and the rescue operation is still going on. Incidents of cracking of mountains have happened several times in the last few weeks in both Kinnaur and Sirmaur areas.