scorecardresearch
 
Advertisement

'देशवासियों को गुमराह करने की कोशिश', सरकार के प्रस्ताव पर किसान नेता

'देशवासियों को गुमराह करने की कोशिश', सरकार के प्रस्ताव पर किसान नेता

केंद्रीय कृषि कानूनों को लेकर किसानों का प्रदर्शन जारी है. आज किसान आंदोलन का 26 वां दिन है. किसान अनशन पर बैठे हैं और अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन तेज कर रहे हैं. किसानों ने सरकार पर दबाव बढ़ाने के लिए क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है. सरकार ने किसानों को बातचीत को लेकर एक फिर न्योता दिया है. सरकार के प्रस्ताव पर किसान नेता ने कहा- देशवासियों को गुमराह करने की कोशिश सरकार कर रही है. देखें वीडियो.

Farmers hold a 24-hour relay hunger strike on day 26 of the anti-farm laws stir. The Centre has reached out to protesting farmers once again. Joint Secy of Agriculture Ministry has written to 40 farmer unions inviting them for talks. Meanwhile, Farmer Leader says the Government attempt to mislead countrymen on-farm laws. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement