scorecardresearch
 
Advertisement

नाराज किसानों ने ठुकराया सरकार का प्रस्ताव, Burari आने से किया इनकार

नाराज किसानों ने ठुकराया सरकार का प्रस्ताव, Burari आने से किया इनकार

किसानों के दिल्ली मार्च से चिंता में पड़ी केंद्र सरकार बातचीत के जरिए मामला सुलझाने की कोशिश में है. लेकिन किसान सरकार की बात मानने के लिए तैयार नहीं हैं. केंद्र सरकार ने प्रदर्शन कर रहे किसानों को दिल्ली आने और बुराड़ी के निरंकारी मैदान में प्रदर्शन मंजूरी दी थी. जिसे अब नाराज किसानों ने ठुकरा दिया है. किसान अब बुराड़ी आने से इनकार कर रहे हैं. देखें वीडियो.

Farmers clash with police after being allowed to enter Delhi. Police allowed farmers to peacefully demonstrate in the Nirankari Ground in the Burari area of the city. But now angry farmers refused the proposal. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement