कुछ महीने पहले केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने तीन कृषि कानूनों को बनाया था. जिसे लेकर पंजाब के 31 किसान संगठन सड़क पर आ गए हैं. और दिल्ली कूच की तैयारी में हैं. कुछ जगह पर प्रदर्शनकारी बनकर आए लोगों ने पथराव भी किया. हरियाणा के करनाल में बड़ी तादाद में किसान इकट्ठा हो गए हैं. देखें वीडियो.
With one clarion call of 'Delhi Chalo' 31 farmer unions from Punjab and Haryana, with thousands of farmers in tow through 5 national highways. Undeterred by water cannons, tear gas shelling and freezing temperatures are marching towards the national capital in tractors, trolleys, and other transportation. Watch the video to know more.