किसानों का आंदोलन 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड में पूरी तरह से हिंसक हो गया था. जिसके बाद से चार किसान संगठन आंदोलन से पीछे हट गए हैं. पुलिस एक्शन में है. धरना स्थल की जगहों पर भारी पुलिस बल तैनात किए गए हैं. तो बीकेयू नेता राकेश टिकैत आंदोलन को लेकर डटे हुए हैं. गाजीपुर बॉर्डर पर तनाव का माहौल है. गाजीपुर बॉर्डर पर धारा 144 लगाई गई, वज्र वाहन भी लाए गए. इस बीच राकेश टिकैत के मंच पर हंगामा हो गया है. वीडियो में जानिए मंच पर क्या हुआ.
Farmers' movement turned violent during the tractor parade on 26th January. After the incident, 4 farmers' organizations have withdrawn from the protest. But BKU leader Rakesh Tikait is not ready to back down. Meanwhile, there has been an uproar on Rakesh Tikait's stage. Know what happened.