महापंचायत के जरिए किसान मोर्चा खोल चुके हैं. हाथों में बैनर-पोस्टर हैं, जुबां पर कृषि कानून के खिलाफ तल्खी है. रणनीति है कि किसी तरह किसानों की मांगें सरकार मान ले. किसानों की दो टूक मांग है. इस महापंचायत के जरिए किसान सरकार से कह रहे हैं कि तीनों कृषि कानून रद्द किए जाएं. MSP को कानून बनाया जाए और बिजली संशोधन बिल 2020 को वापस लिया जाए. करीब 60 हजार की क्षमता वाले जीआईसी मैदान में महापंचायत है. करीब 10 लाख किसानों के शामिल होने का दावा है, जो एक रिकॉर्ड होगा. लंगर सज गए हैं, 5000 से ज्यादा वॉलंटियर्स भी तैनात हैं. देखें ग्राउंड के ताजा हालात.
Farmers have opened a front against the central government through Mahapanchayat. Through this Mahapanchayat, farmers are demanding the government to cancel all three agricultural laws, MSP to be made a law and the Electricity Amendment Bill 2020 to be withdrawn. About 10 lakh farmers are claimed to be coming to the Mahapanchayat. Watch the latest situation on the ground.