यूपी चुनाव से पहले किसानों का महापंचायत चल रहा है. किसान नेता राकेश टिकैत की अगुवाई में मुजफ्फरनगर में महापंचायत शुरू हो चुकी है. मंच पर टिकैत के साथ योगेंद्र यादव सहित कई नेता मौजूद हैं. मुजफ्फरनगर में किसानों का भारी जमावड़ा जुटा है. शहर में देश भर से लाखों किसान आये हैं. किसान तीनों कृषि कानूनों की वापसी पर अड़े हुए हैं. मुजफ्फरनगर तो सिर्फ शुरुआत है, इसके बाद किसान उत्तर प्रदेश में कई और जगहों पर महापंचायत करेंगे. देखें मुजफ्फरनगर में कैसे हैं ताजा हालात.