scorecardresearch
 
Advertisement

रामलीला मैदान में किसानों की महापंचायत, MSP पर नई समिति की उठाई मांग

रामलीला मैदान में किसानों की महापंचायत, MSP पर नई समिति की उठाई मांग

किसान महापंचायत में देशभर से लाखों किसान जुट रहे हैं. संयुक्त किसान मोर्चा का दावा है कि ऐसे में इसे किसान आंदोलन 2.0 की तैयारी भी मानी जा रही है. उधर, केंद्र सरकार ने किसानों को रुख देखते हुए किसान संगठनों के नेताओं को बातचीत के लिए बुलाया. किसानों ने MSP पर नई समिति के साथ कई और मांगे उठाई हैं.

Under the aegis of Kisan Union, farmers from various states have joined the Mahapanchayat at Ramleela Maidan in Delhi. The farmers have raised various demands including establishing committee on MSP. Watch this video.

Advertisement
Advertisement