scorecardresearch
 
Advertisement

Kisan Mahapanchayat: सैकड़ों की संख्या में मुजफ्फरनगर में उमड़े हैं किसान, देखें ग्राउंड रिपोर्ट

Kisan Mahapanchayat: सैकड़ों की संख्या में मुजफ्फरनगर में उमड़े हैं किसान, देखें ग्राउंड रिपोर्ट

यूपी चुनाव से पहले किसानों का आज मेगा शो है. मुजफ्फरनगर में महापंचायत का आयोजन हुआ है. मैदान सज चुका है, हजारों प्रदर्शनकारी किसानों की भीड़ अपना इरादा बता रही है. केंद्र के तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ नाराजगी का असर इस बार यूपी चुनाव में दिखाने की तैयारी है. पिछले साल से शुरु हुए आंदोलन को अब तक कामयाबी नहीं मिली है. अब किसान कोशिशों में जुटे हैं कि बीजेपी शासित राज्यों में किसानों की ताकत का एहसास कराया जाए. मुजफ्फरनगर में हो रही महापंचायत में बहुत बड़ी संख्या में किसान पहुंचे हैं. देखें ग्राउंड रिपोर्ट.

Farmers called for a grand panchayat before the UP elections. Mahapanchayat has been organized in Muzaffarnagar. The farmers are adamant about their demands of withdrawing the three agriculture laws. The farmers are making efforts to make the government realize the power of the farmers in the BJP ruled states. A large number of farmers have reached the Mahapanchayat. Watch this ground report.

Advertisement
Advertisement