scorecardresearch
 
Advertisement

Rakesh Tikait की अगुवाई में Kisan Mahapanchayat आज, देखें क्या बोले किसान नेता

Rakesh Tikait की अगुवाई में Kisan Mahapanchayat आज, देखें क्या बोले किसान नेता

लगभग 10 महीनों से चल रहे किसान आंदोलन में जान फूंकने के लिए आज किसानों ने महापंचायत का आयोजन किया है. ये भव्य कार्यक्रम मुजफ्फरनगर के जीआईसी ग्राउंड में होगा जहां लगभग 10 लाख किसानों के पहुंचने की आशंका जताई जा रही है. ग्राउंड में पंडाल लगाए गए हैं, स्टेज बनाया गया है और लंगर सज गया है. इतने बड़े कार्यक्रम की अगुवाई कर रहे हैं भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत. कार्यक्रम में पहुंचने से पहले टिकैत ने आजतक से बात की और केंद्र सरकार को जमकर घेरा. देखें क्या कहा राकेश टिकैत ने.

To accelerate their movement farmers have organized a Mahapanchayat today. This grand program will be held at GIC Ground in Muzaffarnagar where about 10 lakh farmers are expected to reach. Rakesh Tikait, leader of the Bharatiya Kisan Union is leading the Mahapanchayat. Tikait surrounded the center while talking to Aaj Tak. Know what Rakesh Tikait said.

Advertisement
Advertisement