लोकसभा में कल कृषि सुधार से जुड़े दो विधेयक पास हुए. इस बिल को प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों की किस्मत बदलने वाला बताया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आजादी के बाद किसानों को किसानी में नई आजादी मिली है. लेकिन इस विधेयक पर मोदी सरकार को अपने पुराने सहयोगी की नाराजगी झेलनी पड़ रही है. केंद्रीय मंत्री और शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है. कांग्रेस भी इस बिल पर सरकार को जमकर घेर रही है. अध्यादेश के खिलाफ कई किसान संगठन सड़कों पर है. दिल्ली से अंबाला तक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. भारतीय किसान यूनियन ने भी बिल का विरोध किया है. आजतक पर किसान पंचायत में किसानों खुद अपनी बात रखी और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से सीधी बातचीत की. देखिए किसान पंचायत.