जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के बाडवन के मालवन गांव में सोमवार की दोपहर डेढ़ बजे के करीब एक भीषण आग ने गांव के 70 से अधिक घरों को जलाकर खाक कर दिया. अधिकारियों के अनुसार आग की शुरुआत एक घर से हुई और जल्द ही आसपास के अन्य घरों में भी फैल गई.