scorecardresearch
 
Advertisement

Arpita Mukherjee: डिस्कोथेक से लेकर बैंकॉक हॉलिडे.. देखें क्या हैं अर्पिता मुखर्जी के बड़े शौक

Arpita Mukherjee: डिस्कोथेक से लेकर बैंकॉक हॉलिडे.. देखें क्या हैं अर्पिता मुखर्जी के बड़े शौक

अर्पिता मुखर्जी... जिन्हें कल तक शायद ही कोई जानता हो, वो अर्पिता ज अब जबरदस्त सुर्खियों में हैं. उनके फ्लैट से 21 करोड़ बरामद हुए हैं, जिन्हें उस टीचर भर्ती घोटाले की काली कमाई बताया जा रहा है, जिसकी जांच के फंदे में ममता सरकार के मंत्री पार्थ चटर्जी के साथ अर्पिता मुखर्जी भी फंस चुकी हैं. अर्पिता को करीब से जानने वाले बताते हैं कि अर्पिता की शामें बेहद रंगीन हुआ करती थीं. उसे अक्सर डिस्कोथेक और हुक्काबार में देखा जाता था. कहने वाले तो यहां तक कहते हैं कि अर्पिता के कुछ बैंकॉक दौरे का खर्च भी हाईप्रोफाइल मंत्री पार्थ चटर्जी ने उठाया था. देखें ये रिपोर्ट.

ED found 21 crores from flat of Arpita Mukherjee. Which is being told as the black money of the teacher recruitment scam. Those who know Arpita closely tell that She was often seen in disco and hookah bars.

Advertisement
Advertisement