देश में तेजी से Vaccination का कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है. Corona Virus टीकाकरण अभियान के तहत देश में अभी तक 1.11 करोड़ से ज्यादा Front line workers और स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया जा चुका है. लेकिन पूरी आबादी तक Corona Vaccine की पहुंच के लिए अभी लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. ऐसे में Wipro के संस्थापक Azim Premji ने Vaccination को लेकर Modi Sarkar को एक idea दिया है.
Corona Vaccination, CoronaVirus, Front line workers, Corona Vaccine, Wipro, Wipro founder, Wipro founder Azim Premji, Azim Premji, Azim Premji over Vaccination, Modi Sarkar, Modi government, Azim Premji idea