देश भर में कोरोना से हाल बेहाल है. 24 घंटे में कुल नए केस चार लाख के पार लगातार जा रहे हैं तो मौतों का आंकड़ा भी चार हजार से कम नहीं हो रहा है. तो क्या पीक गुजर रहा है या डर बाकी है? डीआरडओ की नई दवा से क्या उम्मीदें? तीन डॉक्टरों को सुनिए और समझिए कि देश कोरोना के किस फेज में है.
The Drugs Controller General of India (DCGI) has approved the emergency use of the drug 2-deoxy-D-glucose (2-DG) as an adjunct therapy in moderate to severe Covid-19 patients. Will DRDO 2DG have a significant impact on Corona? Lets know with renowned scientists of our country.