scorecardresearch
 
Advertisement

India की Economy पर क्या थी Mahatma Gandhi की सोच, जानिए Bapu के 5 Mantra!

India की Economy पर क्या थी Mahatma Gandhi की सोच, जानिए Bapu के 5 Mantra!

आज महात्मा गांधी की 152वीं जयंती है. गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था. गांधी के नेतृत्व में भारत ने आजादी की लड़ाई जीती थी. गांधी के विचार देश के कोने-कोने में स्वीकार्य हैं. गांधी ऐसी अर्थव्यवस्था के हिमायती थे जो देश के आमजन का जीवन बेहतर कर सके. गांधी जी अर्थव्यवस्था का ऐसा प्रतिमान चाहते थे जिसमें गांव-गांव तक उद्योग हों, गरीब-अमीर के बीच असमानता खत्म हो और हर व्यक्ति के पास रोजगार हो, आइए इस वीडियो में जानते हैं कि इकोनॉमी को लेकर उनकी सोच क्या थी?

Advertisement
Advertisement