Mumbai में Power Grid Fail होने से कई इलाकों में Electricity Supply बंद हो गई. Mumbai महानगरीय क्षेत्र के लिए ये एक Big Problem है. Electricity Supply करने वाली Company BEST (The Brihanmumbai Electricity Supply and Transport) ने कहा है कि Electricity Supply फिर से शुरू करने पर काम किया जा रहा है. लेकिन सवाल ये है कि What is Power Grid और कैसे Power Grid Fail हो जाती है, जिससे Mumbai जैसे बड़े शहरों में भी अंधेरा छा जाता है.