scorecardresearch
 
Advertisement

Navjot Singh Sidhu की AAP की तारीफ के पीछे क्या हैं इसके सियासी संकेत? देखें

Navjot Singh Sidhu की AAP की तारीफ के पीछे क्या हैं इसके सियासी संकेत? देखें

पंजाब में कांग्रेस से नाराज चल रहे नवजोत सिंह सिद्धू ने आज सीधे सीधे आम आदमी पार्टी की तारीफ करके सबको चौका दिया. उन्होंने लिखा कि आप ने हमेशा मेरे काम और नजरिये को सराहा है. चाहे वो 2017 से पहले का दौर हो. जब मैंने बेअदमी ड्रग्स किसानों के मुद्दे उठाए हों या फिर आज जब मैंने पंजाब म़ॉडल सामने रखा हो. कांग्रेस में नाराज चल रहे सिद्दू के इस सियासी संकेत निकाले जा रहे हैं . इससे पहले भी केजरीवाल पंजाब में सिद्दू की तारीफ कर चुके हैं . वहीं दूसरी तरफ सिद्धू और कैप्टन अमरिंदर के बीच तनाव खत्म हो जाए, इसके लिए पार्टी आलाकमान कई बार दोनों को दिल्ली भी बुला चुका है,

Navjot Singh Sidhu, who is angry with Punjab CM Amarinder Singh, today shocked everyone by directly praising the Aam Aadmi Party. Even before this, Kejriwal has also praised Sidhu in Punjab. The rift between Sidhu and Captain Amarinder Singh is continued for a long time, party high command has called both of them to Delhi several times to end the tension. Watch video.

Advertisement
Advertisement