scorecardresearch
 
Advertisement

लड़कियों की शिक्षा पर Arshad Madani की तालिबानी सोच, देखें इसपर क्या बोले Mohsin Raza

लड़कियों की शिक्षा पर Arshad Madani की तालिबानी सोच, देखें इसपर क्या बोले Mohsin Raza

जमीयत उलेमा हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरशद मदनी ने बड़ा विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि लड़कियों के लिए अलग से स्कूल खोला जाए. लड़के और लड़कियों को साथ नहीं पढ़ाया जाए. इस दौरान उन्होंने कहा कि गैर मुस्लिम समाज भी सह शिक्षा से परहेज करें. अरशद मदनी के इस बयान की काफी आलोचना की जा रही है. उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री मोहसिन रजा ने अरशद मदनी के इस बयान को तालिबानी और बांटने वाला करार दिया. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों की वजह से ही समाज में वैमनस्य बढ़ता है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.

Arshad Madani, the national president of Jamiat Ulema Hind, has given a controversial statement. He said that a separate school should be opened for girls. Boys and girls should not be taught together. This statement of Arshad Madani is being criticized a lot. Mohsin Raza, a minister in the Uttar Pradesh government, termed this statement of Arshad Madani as Talibani and divisive. Watch this video for more information.

Advertisement
Advertisement