scorecardresearch
 
Advertisement

Corona से बचने के ल‍िए Double Mask लगाना क्यों है ज़रूरी, जान‍िए

Corona से बचने के ल‍िए Double Mask लगाना क्यों है ज़रूरी, जान‍िए

कोरोना के जितने मामले शुरू के तीन महीनों में आए थे. हिंदुस्तान में अब वो मामले रोज़ाना आ रहे हैं और ये आंकड़ा छोटा मोटा नहीं बहुत बड़ा है. करीब 3 लाख लोग रोज़ाना अब देश में कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. इस दौरान सारी एहतियातों को गीता-कुरान की तरह मानने की ज़रूरत है. क्योंकि वैक्सीन आपको कब तक लगेगी, वो कितनी असरदार होगी, ये सब अभी मामले अभी भगवान भरोसे ही है. इस बीच मास्क ही एक तरह से वैक्सीन है. इस बीच ये सलाह दी गई है क‍ि कोरोना से बचने डबल मास्क लगाना चाह‍िए. क‍िसने दी ये सलाह और डबल मास्क लगाना क्यों है जरूरी, ज्यादा जानकरी दे रहे हैं सईद अंसारी.

Advertisement
Advertisement