कांच की चार बोतलों पर पुशअप करती 17 साल की पपिया अधिकारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है और तेजी से वायरल हो रहा है. कोलकाता की पपिया अधिकारी कराटे की ट्रेनिंग लेती हैं. आजतक से बातचीत में पपिया ने बताया कि उनको बोतलों पर पुश-अप करने की प्रेरणा अभिनेता विद्युत जामवाल से मिली. 17 साल की पपिया ने हाल ही में कॉमर्स से क्लास 12 पास की है. पपिया आने वाले समय में खुद का एक कराटे ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट खोलना चाहती हैं. आजतक से बातचीत में पपिया अधिकारी ने और क्या कुछ कहा, सूर्याग्नि रॉय की इस रिपोर्ट में देखिए.