scorecardresearch
 
Advertisement

कोलकाता: बीजेपी के प्रदर्शन के दौरान आगजनी, चले वॉटर कैनन

कोलकाता: बीजेपी के प्रदर्शन के दौरान आगजनी, चले वॉटर कैनन

पश्चिम बंगाल में एक बार फिर बीजेपी-तृणमूल कांग्रेस की लड़ाई सड़कों पर उतर आई है. कोलकाता में बीजेपी समर्थकों और पुलिस के बीच इस वक्त जबरदस्त भिडंत चल रही है. बीजेपी कार्यकर्ता सचिवालय मार्च पर उतरे तो पुलिस उनका रास्ता रोककर खड़ी हो गई है. इस तनातनी में पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, पानी की बौछार करनी पड़ी. दरअसल, बीजेपी युवा मोर्चा ने आज नाबन्नान (राज्य सचिवालय) तक मार्च निकालने की तैयारी की थी. पुलिस ने हाबड़ा ब्रिज और विद्यासागर सेतु को बंद कर दिया. इसके साथ ही जगह-जगह बैरिकेडिंग कर दी. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. जवाब में कोलकाता पुलिस ने लाठीचार्ज किया और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. इसके बाद भगदड़ मच गई. बीजेपी कार्यकर्ता पीछे हटने लगे. देखिए ये वीडियो.

Clashes broke out between BJP workers and the West Bengal Police in Kolkata on Thursday as BJP workers tried to break through police barricades during their march towards Bengal secretariat Nabanna. The West Bengal Police, blocked the march and police personnel resorted to lathi-charge, used tear gas and water cannons on BJP workers at Santragachi in Howrah district.

Advertisement
Advertisement